हैलो सरकार क्राइम रिपोर्टर
कोटा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे एक वरिष्ठ अधिकारी फंस गया जाल में। मामला राजधानी जयपुर में बुधवार को कोटा एसीबी की टीम ने ट्रैप की बड़ी कार्रवाई का है।
गौरतलब है कि सोडाला थाना क्षेत्र के नंदपुरी में स्थित विद्युत निरीक्षणालय कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तरुण गुर्जर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लाइसेंस के नवीनीकरण के एवज में आरोपी ने यह रिश्वत ली। आरोपी ने परिवादी से 48 हजार रुपये की मांग की थी।

कार्रवाई एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में की गई। परिवादी ने उसकी फर्म के लाईसेंस की कार्य अवधि पूरी होने पर लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए जयपुर में जुलाई, 2022 में आवेदन किया था। कार्यालय में तरुण गुर्जर से मिला तो उसने फीस 48,000 रुपये बताई, जबकि 4500 रुपये लगते हैं। तरुण ने पहले ही 10,000 रुपये परिवादी से ले लिए थे।
परिवादी ने 1 सितंबर, 2022 को एसीबी कार्यालय, कोटा में शिकायत दी थी, जिसका गोपनीय सत्यापन 6 सितंबर, 2022 को करवाया गया।