हैलो सरकार कार्यालय संवाददाता
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालय के छात्रावासों की मैस व्यवस्था में सुधार एवं विस्तार के लिए 58 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। श्री गहलोत के इस निर्णय से छात्रावासों में मैसों का सुदृढ़ीकरण होगा तथा छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।


प्रस्ताव के अनुसार, राजकीय छात्रावासों में मैस व्यवस्था के विस्तार एवं सुधार हेतु मैस ब्लॉक की मरम्मत, डायनिंग टेबल, स्टील रैक, डीप फ्रिजर, वाटर कूलर तथा आवश्यक उपकरण आदि के लिए यह राशि़ व्यय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वित्त एवं विनियोग विधेयक 2022-23 की चर्चा के दौरान की गई घोषणा की अनुपालना में मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृति प्रदान की है।