हैलो सरकार क्राइम रिपोर्टर
पिलानी : राजस्थान प्रदेश के झुंझुनू जिले के पिलानी तहसील में एक सिरफिरे ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर लेकर भाग गया। पुलिस ने जगह जगह छापेमारी की, लेकिन आरोपी तथा अपहृत बालिका का कहीं पता नहीं चला। अंत में, झुंझुनू पुलिस ने अपहृत बालिका तथा अपराधी का इश्तिहार जारी किया है।
काबिले गौर है कि अभियुक्त जतिन गुर्जर पुत्र श्री पर्वत सिंह उर्फ धाकड, जाति गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी देवरोड, थाना पिलानी, जिला झुन्झुनूं ने चंचल नेहरा उर्फ सोनिया उर्फ सोनू पुत्री श्री सोमवीर, जाति जाट, उम्र 17 वर्ष, निवासी देवरोड, थाना पिलानी, जिला झुन्झुनूं को भगा कर ले गया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी जतिन गुर्जर ने कुमारी चंचल नेहरा उर्फ सोनिया उर्फ सोनू को दिनांक 26 नवंबर 2021 की रात्री में अपने साथ बहला फसला कर भगा ले गया। जिसके संबंध में थाना पिलानी जिला झुन्झुनूं पर मुकदमा नंबर 491/2021 धारा 363, 366 भादस में दर्ज है। उक्त अपहृता व आरोपी के संबंध में पता चलने पर पुलिस को सूचित करें। उक्त दोनों के संबंध में सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनूं द्वारा घोषित ईनाम (पुरस्कार) दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जावेगा ।
पुलिस ने बताया कि इश्तिहार जारी होने के यदि किसी व्यक्ति को उक्त अपराधी या उसके साथ अपहृता का पता चले तो पुलिस अधीक्षक, झुन्झुनूं 01592 236900, 236700 तथा थानाधिकारी थाना, पिलानी 01596 242199, 8764518510 पर चिपक कर उचित इनाम पा सकते हो।