रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
बस्सी: विद्या भारती संस्थान जयपुर के द्वारा कस्बे के श्री बलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में प्रांतीय प्रबन्ध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व लोक सूचना आयोग के सदस्य व विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के मंत्री प्रोफेसर परमेन्द्र दसोरा के मुख्य वक्तव्य में सम्पन्न हुआ।
प्रान्त प्रचार प्रमुख रामदयाल सैन ने बताया कि राजस्थान क्षेत्र के 12 जिलों से 300 से अधिक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों के प्रबंध समितियों के पदाधिकारी व सदस्यगण सहभागिता ले रहे है। कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में लोक सूचना आयोग के पूर्व सदस्य व विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के मंत्री प्रोफेसर परमेन्द्र दसोरा ने वर्तमान शिक्षा के परिदृश्य को समझाते हुए विद्या भारती द्वारा देश मे शिक्षा में किये गए नवाचारों व पंचकोषीय शिक्षण प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि प्राथमिक शिक्षा मातृ भाषा मे शिक्षण करवाने से बालक का सर्वांगीण विकास होता है।

कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री शिवप्रसाद, अध्यक्षता स्थानीय समिति के संरक्षक दामोदर डंगायच, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सहायक आयुक्त व पूर्व विद्यार्थी श्याम जांगिड़ रहें। कार्यक्रम में विद्या भारती जयपुर प्रान्त के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन के ओरथं दिवस पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ता, कार्य व दायित्व बोध, प्रबंध समिति के कार्य, आदर्श विद्यालय की संकल्पना के साथ विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया गया।
कार्यक्रम में विद्या भारती के संगठन मंत्री, शिवप्रसाद, सहसंगठन मंत्री गोविंद कुमार, मंत्री परमेन्द्र दसोरा, क्षेत्रीय सह मंत्री प्रेम सिंह, प्रांतीय मंत्री शैलेन्द्र कुमार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रान्त सहमंत्री विजय सिंह फौजदार, केसर सिंह, प्रान्त सचिव अशोक परीक, प्रान्त निरीक्षक राममनोहर शर्मा, जयपुर जिला व्यवस्थापक रामदयाल सैन, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष सुधीर पारीक, व्यवस्थापक डॉ राममनोहर गुप्ता, स्थानीय समिति के जगदीश ठाकुरिया, पदम टोंग्या, कुंजबिहारी सराफ, आशा कासलीवाल, प्रधानाचार्य लालचंद शर्मा, मनीषा सारस्वत, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।