रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
बस्सी : राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला जयपुर के अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा के निर्देशानुसार तहसील बस्सी की समस्त 32 ग्राम पंचायतों से गठित निर्वाचक कमेटी के निर्णय के अनुसार कालूराम मीणा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मोहनपुरा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है उक्त कमेटी के निर्णय व पर्यवेक्षकों तथा सभा में उपस्थित जयपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेडू राम मीणा व जिला महामंत्री गंगा राम मीणा की उपस्थिति में कन्हैया लाल मीणा पूर्व प्रधान पंचायत समिति बस्सी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुए।

ग्राम पंचायत बड़वा से बद्रीनारायण मीणा, ग्राम पंचायत बैनाड़ा से कल्याण सहाय ध्यावणा, ग्राम पंचायत बांसखो से लल्लू लाल नोजवाल, ग्राम पंचायत बुडथल से मांगीलाल मीणा, ग्राम पंचायत दूधली से हीरालाल चारणवास, ग्राम पंचायत घाटा से हरिनारायण देवडवाल, ग्राम पंचायत हंसमहल से रामकरण सरपंच, ग्राम पंचायत जीतावाला से बोदू राम मीणा, ग्राम पंचायत झर से बालूराम फौजी, ग्राम पंचायत कानोता से गोपाल गोठवाल, ग्राम पंचायत खोरी से महेश सरपंच, ग्राम पंचायत कुथाड़ा से देवकरण हरडी, ग्राम पंचायत लालगढ़ से लालाराम मीणा, ग्राम पंचायत खोखावाला से लालाराम गोठवाल, ग्राम पंचायत मनोहरपुरा से कजोड़ मल मीना एडवोकेट, ग्राम पंचायत मोहनपुरा से कालूराम मीणा पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत पड़ासोली से ग्यारसी लाल मीणा, ग्राम पंचायत रामरतनपुरा से प्रभात सिंघल, ग्राम पंचायत रामसर पालावाला से मांगीलाल, ग्राम पंचायत कचोलिया से रामफूल बैंदाडा, ग्राम पंचायत टहटडा से विकास मीणा, ग्राम पंचायत टोडा भाटा से रामसहाय, ग्राम पंचायत हीरावाला से सीताराम सिंघल, ग्राम पंचायत पालावाला जाटान से बाबूलाल सूसावत, ग्राम पंचायत खिजुरिया ब्राह्मण से कैलाश मीणा, ग्राम पंचायत सांभरिया-बराला से जय किशन लोटन आदि की गठित निर्वाचक कमेटी के निर्णय अनुसार सर्वसम्मति से कालूराम मीणा पूर्व सरपंच मोहनपुरा को बस्सी तहसील का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर सभी लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालूराम मीणा का भव्य स्वागत किया गया। तहसील बस्सी मीणा समाज के अध्यक्ष बनने पर कालूराम मीणा ने उपस्थित सभी लोगों के साथ चुनाव पर्यवेक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा।