ओम प्रकाश शर्मा
हैलो सरकार संवाददाता बस्सी
बस्सी : जयपुर जिले के तहसील बस्सी के अंतर्गत चलती पिकअप का टायर निकल कर भाग जाने के कारण बड़ा हादसा टला बाल बाल बच गए।
काबिले गौर है कि बस्सी क्षेत्र के दूधली मोड़ के पास आगरा रोड पर दौसा से कानोता जा रही चीनी के कट्टों से भरी पिकअप का चलती गाड़ी का टायर निकला। इस दौरान चालक चंद्र मोहन वर्मा विजयपुरा ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को कंट्रोल किया। इस दौरान बड़ा हादसा टला यह घटना बस्सी क्षेत्र के आगरा रोड दूधली मोड़ के पास की है

