मीनेश चंद्र मीणा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
बस्सी। जयपुर जिले के पुलिस थाना बस्सी के ग्राम मोहनपुरा ने गतरात चोरी के प्रयास में चोर गांव के लोगों के हत्थे चढ़ गये। फिर क्या था, पुलिस के आने से पहले ही गांव के लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी।

पुलिस थाना बस्सी से कुछ ही दूरी पर मोहनपुरा गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दो चोर मोहनपुरा गांव में घुस गये। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के चलते गांव के लोगों ने चोरों का पीछा किया। एक चोर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा गांव के लोगों के पकड़ में आ गया। एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर बस्सी थाना पुलिस मोहनपुरा गांव पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात कार सवार दो चोर मोहनपुरा गांव में घुसे। आरोपी कई दुकानों की रैकी कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान जाग हो जाने से वह मौके से भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने उनका पीछा करना शुरू किया। करीब आधा किलोमीटर तक पीछा करने पर ग्रामीणों के हाथ एक चोर तो पकड़ लिया। दूसरा चोर मौके से भाग गया। हालांकि चोरों की एक कार भी पुलिस को मौके से बरामद हुई है। चोर के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट की। इसके कारण उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों से खून भी निकला। उसका बस्सी सीएससी में अभी उपचार चल रहा है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

मोहनपुरा गांव के लोगों ने बताया कि गांव में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। इसको देखते हुए मुख्य मार्गों पर स्थित मकान मालिकों ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं। कई बार यह चोर सीसीटीवी कैमरा की जद में आकर चोरी की वारदात करते थे। कल देर रात जाग हो जाने से सभी लोगों ने एक साथ इन पर हमला कर दिया। इसके बाद यह लोग भागने लगे इसी दौरान एक चोर गंभीर रूप से घायल हो गया। चोरों की एक कार भी मौके पर छूट गई है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।