रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
दौसा। जिले के धनावड़ में 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे है। शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर रेस्ट एरिया हेलीपैड पर तीन बार उतारे गए जो कुछ पल के लिए रुके और फिर से उड़ान भरकर चले गए। करीब एक तक घंटे तक वायु सेना का रिहर्सल चलता रहा। वायु सेना के हेलीकॉप्टर का रिहर्सल देखने के लिए आसपास की जनता उमड़ पड़ी।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर एसपीजी सुरक्षा अधिकारियों ने हेलीपैड, सेफ हाउस वीआईपी, वीवीआइपी लॉज, व प्रधानमंत्री मंच का डॉग स्क्वायड, बम निरोध दस्ता, एंटी माइंड डिटेक्शन यूनिट ने चप्पा-चप्पा खंगाला। सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने बताया कि वीवीआइपी, वीआईपी, पार्टी पदाधिकारी, मीडियाकर्मी, जनता के आने-जाने के लिए अलग अलग गेट बनाए गए हैं। हर कदम पर पुलिस का पहरा रहेगा। कई पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में रहकर निगरानी करेंगे। सभास्थल के आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे, उसकी लंबाई 60 फीट, चौड़ाई 30 फीट व उसकी ऊंचाई 8 फिट होगी। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए आने वाले वीआईपी व आमजन के बैठने के लिए करीब 55 ब्लॉक बनाए गए हैं।

अलग से रास्ता तैयार किया गया है वीवीआईपी के लिए
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रोचक बात है कि रेस्ट एरिया से करीब 500 मीटर दूर ढंड ढाणी में तीन नए हेलीपैड
बनाये जा रहे है। जहां पर केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतारे जाने की तैयारी की जा रही है। वहां से उतरकर कार द्वारा सभास्थल पर पहुंचने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात जुटे हुए है। हालांकि कार्यक्रम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सभास्थल पहुंचने का रूट यह पीएम के रेस्ट एरिया धनावड़ सभास्थल पर जयपुर आगरा राजमार्ग 21 से आने वाले वाहन दौसा के समीप भांडारेज इंटरचेंज, कालाखोह व रेटा से धनावड़ होकर रेस्ट एरिया में प्रवेश करेंगे। बांदीकुई की ओर से आने वाले वाहन गूलर चौराहे होकर देलाड़ी होते हुए धनावड़ ढंड ढाणी से रेस्ट एरिया सभा स्थल पर प्रवेश करेंगे। हालांकि अधिकृत रूट मैप जारी नही किया गया है।
गहलोत के बजट से बिगड़े माहौल के कारण भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं की होगी अग्नि परीक्षा
मजे की बात है कि एक्सप्रेस वे रेस्ट एरिया धनावड़ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने जा रही सभा में भीड़ जुटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता और पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दौसा जिले से करीब एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तैयारी में पिछले चार दिन से भाजपा नेता व कार्यकर्ता दिनभर जनसम्पर्क करने में लगे हुए है। पीएम की जनसभा में दो लाख भीड़ के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर भाजपा नेताओं की अग्नि परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है। क्योंकि काफी लंबे समय से 8 जिलों में इआरसीपी के लिए धरना प्रदर्शन, जन आंदोलन की मांग को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण से पूरी करके अब गेंद को केंद्र के पाले में डाल दिया, जिससे भाजपा नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। यदि भाजपा नेता भीड़ नहीं जुटा पाए तो एक-दूसरे के सिर पर ठीकरा फोड़ने से भी नहीं चुकेंगे।