रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। जयपुर में झोटवाड़ा-निवारू रोड निवासी रूढ़िवादी राजपूत फैमिली की बहू-सोशल एक्टिविस्ट दीप कंवर ने अपने ससुर जी स्वर्गीय महेंद्र सिंह चौहान के द्वारा दी गई सीख को याद करते हुए पन्द्रह साल के बाद आगे पढ़ने के लिए उन्होंने लॉ कॉलेज – श्री भवानी निकेतन विधि महाविद्यालय, जयपुर में दाखिला लिया। उन्होंने इसका श्रेय अपनी सास रसाल कंवर को दिया।

उन्होंने बताया उनके ससुर जी महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत थे एवं हमेशा ही महिलाओं की शिक्षा एवं उनके विकास के लिए प्रयासरत रहे। सास-ससुर जी के मार्गदर्शन पर ही दीप कंवर हमेशा से ही सोशल, पर्यावरण एवं शैक्षणिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती आ रही। दीप कंवर का मानना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है, इससे जिंदगी को नई दिशा, समझ एवं खुशी मिलती है। महिलाओं का वित्तीय आत्मनिर्भर होने से आत्मविश्वास पैदा होता है।

दीप कवंर ने आगे बताया कि अपने अंदर की आवाज सुने एवं आत्मनिर्भर बनकर अपनी सभी पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाते हुए अपने सपनों को पूरा करें। वह हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण पर बल देती रही है। महिलाएं समाज में हमेशा से ही एक चेंजमेकर के रूप में उभर कर आई है। दीप कंवर ने श्री भवानी निकेतन लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ प्रिंसी राठौर एवं सोनू राठौर को गाइडेंस एवं मोटिवेशन के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आर.एस.सिकरवाल, कानाराम जी, महेश शर्मा जी, सोनाली शर्मा, प्रियंका, परवीन, ध्रवश्री शेखावत एवं सभी टीचर्स ने दीप कंवर के इस कदम की हौसला अफजाई करते हुए उनके शैक्षणिक उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।