रविप्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
नई दिल्ली/जयपुर। राष्ट्रपति भवन से महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खण्ड 1 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता गणेश राम मीणा का राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति पत्र जारी किया है।
गणेश राम मीणा का जन्म अनुसूचित जनजाति के परिवार में 25 मार्च 1966 को सवाईमाधोपुर के बामनवास खुर्द में हुआ था। उन्होंने 1981 में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से सेकेंडरी की पढ़ाई की तथा 1983 में सेंट जेवियर स्कूल जयपुर से सीनियर उत्तीर्ण होने के बाद 1985 में राजस्थान कॉलेज से की स्नातक की पढ़ाई पूरी की। 1987 से 1992 तक राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एवं एलएलबी की पढ़ाई की। 14 मार्च 1992 को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान से वकालत की सनद प्राप्त करने के बाद वकालत प्रारंभ की।
आपको बता दें कि गणेश राम मीणा सितंबर 2013 से जनवरी 2014 तक राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे तथा वर्ष 2019 से लगातार अतिरिक्त महाधिवक्ता पद पर कार्य कर रहे हैं। हालांकि जनवरी 2009 से सितंबर 2013 तक गणेश राम मीणा गवर्नमेंट काउंसेल रहे। इसके साथ साथ भारत सरकार के भी पैनल काउंसेल भी रहे हैं।
गणेश राम मीणा संवैधानिक मामले, क्रिमीनल लॉ, सर्विस लॉ सहित, सिविल रिट लॉ और इलेक्शन मामलों में विशेषज्ञता हासिल कर रखी है।
