हैलो सरकार न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जगतपुरा जोन नगर निगम ग्रेटर जयपुर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार व श्रीमान कलक्टर जिला जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 24.04.2023 से 30.06.2023 तक महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाये जा रहे। जिसके अनुसार जगतपुरा जोन क्षेत्राधिकार में 04 स्थानों पर स्थाई राहत कैम्प एवं वार्ड वाईज विभिन्न स्थानों पर अस्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाये जा रहे है। उक्त कैम्प की निरन्तरता में जगतपुरा जोन कार्यालय परिसर में 01 स्थाई कैम्प एवं वार्ड नं. 107 का अस्थाई कैम्प आयोजित किया गया है।

आज दिनांक 01.05.2023 को माननीया विधायक महोदया श्रीमती गंगा देवी विधायक क्षेत्र बगरू द्वारा कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। माननीय विधायक के साथ वार्ड पार्षद वार्ड नं. 106 ब्लॉक अध्यक्ष जगतपुरा साथ रहें। कैम्प में उपस्थित अन्य विभागों चिकित्सा विभाग / सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग / जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड विभाग एवं ई-मित्र के अधिकारी / कर्मचारी से वार्ताकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी योजनाओं को तत्परता से लागू करने एवं आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय विधायक महोदया द्वारा कैम्प में उपस्थित लाभार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत योजना एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की जानकारी देते हुये रजिस्ट्रेशन गांरटी कार्ड वितरित किये गये। इस समय में उपस्थित लाभार्थियों से चर्चा कर जगतपुरा जोन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।