हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
बस्सी: जयपुर जिले के तहसील बस्सी में रविवार को गांव से उठा ले लंपी बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूक किया।
जीवन समर्पित सेवा संस्थान द्वारा ग्राम जीता वाला में लंपी वायरस से ग्रसित गायों के लिए निशुल्क दवा वितरण की गई।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष डां सीताराम शर्मा व कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बीमारी के बारे में बीमारी के बारे में ग्राम वासियों को समझाया व सावधानी रखने और बचाव के उपाय बताएं इस मौके पर ग्राम पंचायत जीता वाला के सरपंच विमलेश वर्मा जी, पप्पू जी मीणा कमलेश जी ओजट ,राजू जी वार्ड पंच ,अशोक ओजट समाजसेवी नितेश शर्मा, सुभाष जी शर्मा गोसेवक व समस्त पंचायत जीतावाला वासी मौजूद रहे।