सीमा रविप्रकाश
हैलो सरकार विशेष संवाददाता
जयपुर। सुप्रसिद्ध दार्शनिक एवं महात्मा संत कबीर दास जी सही कहते हैं – पंछी पीये नीर, नदियां घटे नहीं नीर। धर्म करे धन ना घटे कह गए दास कबीर।। जी हां, यह बात पूरी सोलह आने सही है। इस कलयुग में धर्म पूरी तरह से पंगु बन गया। इस संसार में ऐसे विरले ही लोग होते हैं जो धार्मिक मानसिकता के चलते लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। मनुष्य जीवन में सुख, शांति और सदाचार बहुत ही जरूरी है, जिसे प्राप्त करने के लिए मानव को हमेशा श्रीमद् भागवत कथा जैसे धार्मिक कथाओं का श्रवण अवश्य करना चाहिए।

श्रीमद् भागवत के वाचक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं कथा वाचक संत श्री ब्रज किशन दास जी महाराज बनारस वाले होंगे। श्री ब्रज किशन दास जी महाराज सरल, सोम्य, और भावपूर्ण भाषा के लिए जाने जाते हैं। उनकी कथा कीर्तन को सुनने के लिए धर्म प्रेमी बड़े बेताब रहते हैं।

राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग के पूर्व उपनिदेशक श्री रामानंद मीणा ने हैलो सरकार को बताया कि जयपुर जिले के तहसील बस्सी के ग्राम पंचायत काशीपुरा में दिनांक 4 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 4 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद नियमित रूप से रोजाना दोपहर बाद 2.30 से सांय 7:30 बजे तक भगवान श्री कृष्ण तथा राधा जी की लीलाओं का कथावाचन किया जाएगा। धर्म प्रेमी कथा वाचन का रसपान करते हुए अपने आपको सौभाग्यशाली समझ कर परम आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि संयोगवश श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम काशीपुरा में उसी जगह पर किया जा रहा है जहां परम पूज्य संत बाबा रामप्रसाद जी महाराज (छोटे बाबा) का जन्म हुआ था।

आपको बता दें, सेवानिवृत्त पूर्व आबकारी विभाग के उपनिदेशक श्री रामानंद जी मीणा दादूराम-सत्यराम के अनुयायी तथा श्री दयाल जी महाराज और राधा रानी के परम भक्त है। श्री रामानंद मीणा एवं उसके बड़े भ्राता जगदीश नारायण मीणा परिवार सहित श्री श्री 1008 दयाल जी महाराज और राधा रानी के अनन्य भक्त है। रामानंद मीणा परिवार सहित प्रत्येक वर्ष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं।
इस धार्मिक आयोजन में रामानंद मीणा की धर्मपत्नी सोनी देवी, बड़े भ्राता जगदीश नारायण मीणा तथा आबकारी विभाग में निरीक्षक पद पर तैनात राधेश्याम मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी मीणा, अशोक मीणा एवं धर्मपत्नी राजश्री मीणा सहित ग्राम काशीपुरा के सभी लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा में रसपान करने के लिए आम लोगों को आमंत्रित किया है।
