गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मीनेश चंद्र मीणा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से सर्व समाज की उन्नति सुनिश्चित हो रही है, जो प्रसन्नता का विषय है। प्रदेश में सामाजिक न्याय के संकल्प को साकार करने के क्रम में राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया, जिसके फलस्वरूप यह वर्ग शिक्षा एवं राजकीय सेवाओं में आगे बढ़ रहा है।

अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज की प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात


भाजपानीत सरकार ने आरक्षण मांगने पर चलाई गोली : हमने दिया आरक्षण – गहलोत

मुख्यमंत्री गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेशभर से आये गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों और अति पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत आरक्षण के फलस्वरूप गुर्जर समाज से सरकारी सेवाओं में आये कर्मचारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर समाज के लोगों पर गोलियां चलवाई, जबकि हमारी सरकार ने कभी बल प्रयोग तक नहीं किया और एमबीसी समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया।

अति पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत आरक्षण के फलस्वरूप गुर्जर समाज से सरकारी सेवाओं में आये कर्मचारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित



गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री का क्यों जताया आभार

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से गुर्जर समाज को मिले 5 प्रतिशत आरक्षण की बदौलत सरकारी सेवाओं में लगातार मिल रहे प्रतिनिधित्त्व तथा देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने पर आभार जताया।

प्रतिनिधीमंडल से बजट घोषणाओ में शामिल टोंक जिले के निवाई स्थित देवधाम जोधपुरिया और आसिंद सवाईभोज में पैनोरमा की प्रगति के संबंध में भी फीडबैक लिया।
श्री गहलोत ने सरकार द्वारा लागू राईट टू हेल्थ बिल, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत देय पेंशन को ऎतिहासिक बताते हुए कहा कि ऎसी योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए।

परिषद के मुख्य संरक्षक श्री गौरव बजाड ने परिषद के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। परिषद के संस्थापक श्री रामफूल गुर्जर और प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तँवर ने मुख्यमंत्री द्वारा देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने और चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया।