अजीत सिंह
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर : जयपुर शहर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय की 335वीं जयन्ती हरवर्ष की भांति के इस वर्ष भी राजपूत सभा भवन में आयोजित हुई। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह राठौड, उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधान सभा एवं विशिष्ठ अतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड चेयरमेन, RTDC ( राजस्थान सरकार) रहे एवं अध्यक्षता राजपूत सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज ने की।
अपरान्ह 02 बजे से जयन्ती कार्यक्रम दीप प्रज्वलन प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अतिथियों के स्वागत से प्रारम्भ हुआ। जिनका सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, महामंत्री बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रधुमन सिंह मुण्डरू, संगठनमंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड ने साफा, माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सभाध्यक्ष चन्दलाई ने संक्षिप्त उद्बोधन में माननीय अतिथियों व आगन्तुक महानुभावों का स्वागत किया और बताया कि सवाई जय सिंह जयन्ती के अवसर पर आज प्रातः 9 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 230 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ ।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं विशिष्ठ अतिथि श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड ने सवाई जय सिंह जी को श्रद्धांजलि दी और राजपूत सभा की समाजहित में की विभिन्न गतिविधियों की सराहना और प्रशंसा की। समाज की मांग पर श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने सरकार द्वारा राजपूत क्षत्रिय बोर्ड बनवाने का आश्वासन दिया।
वक्ताओं ने जयपुर संस्थापक सवाई जय सिंह के जीवन चरित्र एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वे एक दूरदर्शी, आदर्श व लोकप्रिय राजा वीर योद्धा श्रेष्ठतम नगर नियोजक, कुशल प्रशासक ज्योतिष विज्ञान के महान ज्ञाता थे।
सभाध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई ने समापन उदबोधन में बताया कि राजपूत सभा के अन्तर्गत ढूंढाड क्षेत्र के 12 जिलों में समाज के चतुर्मुखी विकास के लिए विभिन्न रोजगारपरक शिक्षण-प्रशिक्षण, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टलों की आवासीय सुविधा, महिला सशक्तिकरण-स्वरोजगार उधमियों के स्वनिर्मित घरेलू एवं अन्य प्रकार के उत्पादों के कय विक्रय के प्रोत्साहन / सुविधा हेतु प्रति वर्ष दीपावली पर तीन दिवसीय मेला-हाट-प्रदर्शनी का आयोजन करती है। इस वर्ष से राजस्थान कौशल एवं आजीविक विकास निगम (RSLDC) की इन्दिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के अन्तर्गत सभा ने 120 महिलाओं को सिलाई ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया है जिनको रोजगार-स्वरोजगार एवं बैंको से लोन प्रदान करवाया है तथा अब 150 महिलाओं के लिए दो नये बैच जयपुर और डिग्गी (टोंक) में प्रारम्भ कर रहे हैं।
हमारी एस.एम.एस. इनस्टीट्यूट में कोचिंग किये हुये छात्र एक हजार से उपर सरकारी नौकरियों में चयनित हुये हैं इसी प्रकार राजपूत छात्रावास से निकले छात्र बड़े प्रशासनिक एवं ज्यूडिसियरी में एवं राजनीति के क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
सामाजिक रीति रिवाजों में समयानुकूल बदलाव जैसे दहेज प्रथा एवं विवाहों पर होने वाले अनावश्यक दिखावटी खर्ची को हटाने के लिए सभा अब तक पांच सामूहिक विवाहों का आयोजन कर चुकी है जिसमें 300 से अधिक जोड़ो की शादी हुई जिसमें नई ग्रहस्ती बसाने के आवश्यक साजो-सामान सभा ने दिये। पीपल पूनम पर भीषण गर्मी की दिक्कतों के कारण अब छटवां सामूहिक विवाह आगामी रामनवमी दिनांक 30 मार्च 2022 को करेंगे।
इस अवसर पर सामाजिक सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रतिभाओं ICONs, यथा समाजसेवी, (प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसनलस् डॉक्टर्स, वकील, उद्योगपति आदि), नेशनल खिलाडियों एवं 10वीं, 12वीं के 90 95 प्रतिशत उच्चांक – प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रताप सिंह राणावत उपाध्यक्ष बलवीर सिंह हाथोज महामंत्री धीर सिंह शेखावत संगठन मंत्री, मोहन सिंह बगड़ सहमंत्री, प्रधुमन सिंह मुण्डरू कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यः अजयपाल सिंह पचकोडीया, अजयवीर सिंह जीरोता, गजराज सिंह कैलाई, जोगेन्द्र सिंह सांवरदा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, नटवर सिंह रोयल, पृथ्वी सिंह कालीपहाडी, मूल सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह भंवरथला, लोकेन्द्र सिंह लोटवाडा. विरेन्द्रपाल सिंह, श्रवण सिंह चौहान लवाण सुरेन्द्र सिंह नरूका ऐडवोकेट, हेमेन्द्र कुमारी दूदू हर्षवर्धन सिंह शेखावत, सभी जिलों के अध्यक्ष पदाधिकारीगण, समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बलवीर सिंह हाथोज ने दूर दूर से पधारे सभी महानुभावों मातृशक्ति एवं सम्मानित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।