रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
बस्सी। जयपुर जिले के तहसील बस्सी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्ध पीठ कल्याणजी बैनाडा धाम मंदिर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार कुशासन एवं जंगलराज के विरुद्ध जन आक्रोश यात्रा के दूसरे दिन भी युवाओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भारी जनसैलाब देखने को मिला।
गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जनाक्रोश यात्रा जोरों पर चल रही है। इसी जन आक्रोश यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। जनता का कोई धणी-धोरी नहीं है। सरेआम गोलियां चलाकर लोगों की हत्या की जा रही है। जनता में त्राहि-त्राहि मच रही है। पूर्व मंत्री डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा के साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा भी मौजूद थे।

श्री मीणा ने बताया कि यात्रा के दूसरे दिन भी जन आक्रोश रैली में युवाओं सहित जनता का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर श्री सिद्ध पीठ कल्याण जी धाम बैनाडा के दर्शन कर कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान यात्रा में जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर व कार्यकर्ताओं को यात्रा में गांव- गांव जाकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उजागर करने की अपील की। साथ ही साथ पश्चिम मंडल अध्यक्ष रामफूल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मिलकर यात्रा में सहयोग करने की बात कही ।
यात्रा कार्यक्रम बैनाडा सिद्ध पीठ कल्याणजी धाम मंदिर से रवाना होकर बैनाडा मोड़ पर पहुंची जिस पर स्थानीय लोगों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया उसके उपरांत बैनाडा से रवाना होकर जन आक्रोश यात्रा विधान सभा क्षेत्र बस्सी के बैनाड़ा मोड़, खोखावाला, मानसर खेड़ी, भावसर ईशरवाला, रामसर पालावाला, जीतावाला, बुडथल, सिंदोली, फालियावास एवं विभिन्न गांवों से यात्रा निकली एवं कई जगह चोपाल आयोजित कि गई यहां से सभी कार्यकर्ता पैदल मार्च कर फालियावास पंचायत पहुंचे।
जनाक्रोश यात्रा मैं सभी कार्यकर्ता तथा नेताओं का अलग-अलग गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया। पश्चिम मंडल अध्यक्ष रामफूल शर्मा ने बताया के नेतृत्व में युवा एवं महिला चौपालों का आयोजन करवाया गया। जन आक्रोश यात्रा के दौरान बहुत अधिक संख्या में गाड़ियों का काफिला रहा साथ में एवं डीजे के साथ लोगों ने मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए कार्यक्रम के दौरान गैंदी लाल मीणा, हनुमान कालवानिया, महिला मोर्चा उर्मी मीणा, विकास पालावाला, जिला मंत्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व एसटी मोर्चा अध्यक्ष श्रवन मीना, शंकरलाल जांगिड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल कानोता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं बैनाडा श्रीजी धाम के कल्याण जी महाराज के दर्शन कर महाराज श्री से सभी कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद के साथ दूसरे दिन की यात्रा का समापन किया।
इस जन आक्रोश यात्रा से जनता को कितना फायदा होगा यह कहना तो अभी जल्दबाजी होगा परंतु जनाक्रोश यात्रा से भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्तागण राजस्थान की जनता की नींद खोलने का भरपूर प्रयास कर रही है।