घनश्याम मीणा
हैलो सरकार निजी संवाददाता
आमेर : राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के वर्तमान में चल रहे तहसील अध्यक्षों का निर्वाचन जिला अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रहे डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा के निर्देश पर जयपुर जिले के तहसील आमेर के चुनाव संपन्न कराए गए।

चुनाव प्रक्रिया में आमेर तहसील के समस्त मीणा समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से आमेर तहसील के ग्राम गुणावता निवासी कानाराम मीणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया है।
जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद जिला अध्यक्ष के पास नियुक्ति के संबंध में नियुक्ति पत्र जारी करने की सिफारिश की है। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया लाल मीणा ने कानाराम मीणा को नियुक्ति पत्र जारी किया।