मीनेश चंद्र मीणा
हैलो सरकार न्यूज नेटवर्क
जयपुर। “मीणा जनजाति का इतिहास किसी से छिपा हुआ नहीं है। परंतु कर्नल जेम्स टॉड जैसे कुछ इतिहासकारों को छोड़कर बाकी इतिहासकारों ने मीणा जाति के इतिहास को दबाने का कुत्सित प्रयास किया है।” यह कहना है जन-जन के हृदय सम्राट लोकप्रिय नेता राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का।
जी हां, यह बात पूरी सोलह आने सही है। शुक्रवार को जयपुर स्थिति सिद्धार्थनगर में वी प्रोडक्शन स्टूडियो में फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता व संवाद व गीतकार में बाबूलाल झरवाल उर्फ बाबूलाल मीणा द्वारा तैयार मीणा जनजाति पर आधारित फिल्म “ऑक्सीजन – दीआईकॉनिक ट्रुथ” के प्रीमियर शो के दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने फिल्म के प्रत्येक सीन को बड़ी बारीकी से देखा।

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एक सवाल के जवाब में हैलो सरकार को बताया कि आज की नई जनरेशन इतिहास पर आधारित बातों पर ध्यान नहीं देती है। इसी कारण से आज के युवा वर्ग में इतिहास के ज्ञान का अभाव मिलता है। उन्होंने बादल झरवाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि इस फिल्म को चार भागों में बनाया गया है। प्रत्येक भाग में अलग-अलग स्थानों में मीणा शासकों द्वारा चलाएगी शासन से लेकर अब तक के राजनेताओं एवं बड़े ब्यूरोक्रेट्स के बारे में को भी दिखाया गया है।
इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट कजोड़ मल मीणा, अंबेडकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दशरथ सिंह हिनूनिया, फिल्म अभिनेता सुभाष सेठ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।