केवाईसी ऐप से मिलेगी उम्मीदवार की पूरी डिटेल



रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। अगले महीने से राजस्थान में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन चुनावों में बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। इनमें से कौन-सा उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा है, उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है। अगर है तो कहां-कहां किस मामले में मुकदमे दर्ज है। ये तमाम जानकारी अब वोटर्स को उसके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। चुनाव आयोग इस बार हर विधानसभा क्षेत्र के हर उम्मीदवार (चुनाव लड़ने वाले) की पूरी डिटेल मोबाइल एप पर अपलोड करेगा।

चुनाव आयोग अपडेट करेगा जानकारी; वोटर देख सकेंगे किस प्रत्याशी पर कितने मुकदमे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर यह व्यवस्था शुरू की हैं। इससे आमजन अपने क्षेत्र में वोट करने से पहले अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) नाम की मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है। इस पर एक क्लिक से जनता को अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के संबंध में पूरी जानकारी मिल जाएगी । इसमें पता चला जाएगा कि प्रत्याशी पर कितने केस दर्ज और संपत्ति का पूरा रिकॉर्ड पता कर सकेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने केवाईसी ऐप लॉन्च किया है । चुनाव लड़ने वाले तमाम उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में व्यापक प्रचार और अधिक जागरूकता प्रदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने नो योर कैंडिडेट (KYC) नामक एप्लिकेशन बनाया है।

किसी भी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का देख सकेंगे

इस ऐप के जरिए वोटर अपने ही नहीं राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी उम्मीदवार का पूरा बायोडाटा देख सकेंगे, क्योंकि आयोग की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र के हर उम्मीदवार के सभी दस्तावेज और उसकी जानकारी, जो नामांकन पत्र भरते समय दी गई है वो इस पर अपलोड की जाएगी। इस एप्लिकेशन के जरिए कुल नामांकन की संख्या, कुल स्वीकार हुए नामांकन, कुल निरस्त हुए | नामांकन, नाम वापसी करने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी मिल सकेगी।

गूगल प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड

गुप्ता ने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर से केवाईसी – ईसीआई टाइप करके डाउनलोड कर सकते है। केवाईसी के साथ ईसीआई यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया जरूर लिखें वर्ना प्ले स्टोर पर केवाईसी नाम से तमाम ऐप हैं, जिनसे भ्रम की स्थिति बन सकती है। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा ।