मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
लालसोट : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह में दौसा जिले के लालसोट पहुंचे। उन्होंने यहां ग्रामीण खेलों के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से जो शासन कर रहे हैं, वो अगर हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल बनेंगे तो देश किस दिशा में जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र बचेगा क्या । संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एजेंसियों का मिस यूज किया जा रहा है। देश में हालात बहुत खराब हैं। देशवासियों को यह समझना पड़ेगा। दौसा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के समापन कार्यक्रम में लालसोट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को लेकर प्रधानमंत्री ने जयपुर में अजमेर की सभा में घोषणा की थी, लेकिन भाजपा के नेता पीएम के उस बयान से मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लोगों को पानी मिले इसके लिए हमने बजट में करीब 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। दौसा जिले की पेयजल समस्या के तत्काल समाधान के लिए इसरदा बांध से पानी लाने की 1300 करोड़ की परियोजना पर काम किया जा रहा है।
पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश के लोगों ने सभी 25 सांसद भाजपा के जिताए, लेकिन उनमें से एक भी नेता पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की पैरवी नहीं कर रहा।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने लालसोट के श्री अशोक शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अवलोकन समारोह में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। लालसोट वासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी व अन्य गणमान्य जनों का आभार व्यक्त करता हूं।

कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, श्री भजनलाल जाटव, विधायक श्री गजराज खटाना, श्री ओम प्रकाश हुड़ला, जिला प्रमुख श्री हीरा लाल सैनी सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, श्री भजनलाल जाटव, विधायक श्री गजराज खटाना, श्री ओम प्रकाश हुड़ला, जिला प्रमुख श्री हीरा लाल सैनी सहित अन्य प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।