हैलो सरकार क्राइम रिपोर्टर
जोधपुर। पुलिस थाना भगत की कोठी, जोधपुर ने बताया कि रसगुल्ला एवं तुलसीराम के बेटे मोटरसाइकिल द्वारा शहर में घूम घूम कर वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात करने की बात पलक झपकते अपनी बाइक, हुलिया तथा पोशाक बदल कर पब्लिक के बीच वापस आ जाते हैं।
पुलिस थाना भक्ति कोठी ने बताया कि थाना हाजा पर पीड़िता सुश्री हेमी पुत्री जोगाराम, जाति जाट, निवासी भाभूओ की ढाणी, सिमरखिया खारा पुलिस थाना गिडा, जिला बाडमेर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक दस मार्च को समय शाम के चार बजे पर में एम्स ब्रिज से पैदल-पैदल अमृतादेवी सर्कल पहुँची। तभी अचानक पीछे से आये एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियो द्वारा झपटा मारकर पीड़िता हाथ से मोबाईल लूटकर ले गये।

ऐसे चढ़े आरोपी पुलिस के हत्थे :– वारदात के बाद पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ एवम् पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री गौरव यादव द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार व अति० पुलिस उपायुक्त श्री हरफुलसिंह एवंम एसीपी वृत पश्चिम श्री चक्रवर्तीसिंह के निकट सुपर विजन में शहर में बढ रही मोबाईल लूट की वारदात को देखते हुए पुरे शहर में कार्यवाही के निर्देश मिलने पर थाना भगत की कोठी जोधपुर को दिए गए निर्देश पर थानाधिकारी सुनिल चारण एवं उनकी टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबीर व खुफिया तन्त्र से पता कर लूट की वारदात को ट्रैस आउट किया। तत्पश्चात आरोपी हड़मान उर्फ रसगुल्ला व श्रवण उर्फ जोन भील को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप निरीक्षक महादेव गोदारा तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया वारदात के रास्ते के सीसीटीवी फूटेज व गाड़ी नम्बर के आधार पर व खुफिया तन्त्र व मुखबीर तन्त्र से पता कर वारदात करने वाले चांदपोल के दो लड़को को गिरफ्तार करने पर पूछताछ की गई। आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार करने पर उनके पास तलाशी में मिले कुल 5 मोबाईल फोन, एक बैग, एक जोड़ी कपड़े व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को वजह सबूत कब्जा पुलिस ले जब्त किये गये तथा मोटर साईकिल के चेचिज नम्बर घीसे हुए होकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई है।
आरोपियों से और भी राज खुलने की संभावना :– दोनों अभियुक्तगण से अन्य वारदात व मोटर साईकिल के बारे में आरोपी हड़मान उर्फ रसगुल्ला पुत्र श्री रामदयाल, जाति भील, उम्र 30 साल, निवासी बड़ी भील बस्ती चांदपोल, पुलिस थाना सूरसागर, जोधपुर व श्रवण उर्फ जोन पुत्र श्री तुलसीराम, जाति भील, उम्र 27 साल, निवासी बड़ी भील बस्ती से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। आरोपियों से पुलिस को और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।