मानसिंह मीणा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
अलवर : टेल्को चौराहे के पास साँई मन्दिर के सामने स्थित मत्स्य आईएएस एकेडमी ने रविवार को अपना 21वां स्थापना दिवस मनाया। एकेडमी के निदेशक डॉ. प्रकाशचन्द मीना ने बताया कि एकेडमी की स्थापना वर्ष 2001 में की गई थी। उल्लेखनीय है कि एकेडमी से पिछले 21 वर्षों में आईएएस, आरएएस, आरजेएस, एसआई, लेक्चरर, टीचर, एनडीए, सीडीएस, ए.सी., एसएससी, बैंक व एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर अलवर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। भविष्य की योजनाओं को लेकर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल पबड़ी ने बताया कि 21 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों को फ्री और अन्य को न्यूनतम फीस लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

