मीणा जाति के इतिहास पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज

हैलो सरकार मेट्रो सिटी रिपोर्टर
जयपुर। मीणा जाति के इतिहास पर फिल्म बनाने वाले बाबूलाल मीणा उर्फ बादल झरवाल ने अपनी बेटी तथा पोती के जन्मदिन पर फिल्म ” ऑक्सीजन दी आइकॉनिक ट्रूथ ” का विशेष ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसे आप यूट्यूब के बादल झरवाल चैनल पर लिंक https://youtu.be/R2pz8i_LqLs से देख सकते हैं।


आपको बता दें, मीणा समाज में जन्मा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारी लेखक, अभिनेता, गीतकार व निर्देशक बादल झरवाल की मोस्ट अवेटेट हिन्दी फिल्म ” ऑक्सीजन दी आइकॉनिक ट्रूथ ” का लाजवाब ट्रेलर जयपुर महानगर में रिलीज़ किया गया । ट्रेलर देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि इस फिल्म की कहानी बहुत ही लाजवाब है । आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास की ऐतिहासिक यादों को एक अद्भुत और पवित्र प्रेम कहानी के जरिए इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है । इस फिल्म में दिखाई जाने वाली प्रेम कहानी निरंतर ऑक्सीजन-4 तक चलेगी । यानी ऑक्सीजन फ्रेंचाइजी की कहानियों में सस्पेंस और रोमांच के साथ ऐसी प्रेम कहानियों को देखने का अवसर मिलेगा , जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते । यह फिल्म वैसे तो 28 जुलाई को ही रिलीज़ होने जा रही थी। लेकिन राँकी और रानी की प्रेम कहानी के कारण कम स्क्रीन मिलने की अहम वजह से अब इस फिल्म को 25 अगस्त, 2023 को रिलीज़ किया जायेगा । और गदर-2 फिल्म के साथ इस फिल्म का ट्रेलर सिनेमा घरों में देखा जा सकेग। इस फिल्म का 07 जुलाई को पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में एक भव्य समारोह में विशेष प्रीमियर शो का आयोजन किया जा चुका है और जिसमें इस फिल्म को देखने वालों ने इस फिल्म को सुपर हिट फिल्म बताया है।
गौरतलब है कि अब यह फिल्म 09 अगस्त, 2023 को यानी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस फिल्म को मुम्बई में भी विशेष प्रीमियर शो के रूप में मीडिया और बाँलीवुड की अनेक हस्तियों के लिए रखा जा रहा है। यह फिल्म अपने आप में बहुत अहमियत रखती है और यह किसी भी फिल्म को टक्कर दे सकती है ।