मीणा समाज में दहेज लोभियों की खैर नहीं :: होगी सख्त कार्रवाई

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ ने रविवार को सामाजिक कुरीतियों तथा सामाजिक विकास के लिए महाधिवेशन हुआ। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें दहेज को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया।

दहेज और डीजे का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के पटेल भैरु राम मीणा


गौरतलब है कि वैसे तो दहेज रूपी दानव हर समाज में दिन दूना – रात चौगुना अपने पांव पसार रहा है। लेकिन समाज सुधारकों ने इस दानव को परास्त करने लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया है। मीणा जनजाति समाज में जो भी सुधार के निर्णय लिए जाते हैं उन सभी सुधारों को मीणा समाज के सभी लोग तहे दिल से अनुसरण करते हैं।
आपको बता दें, रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मीणा जाति के ध्यावणा गौत्र की देवी ध्यावण माता का मंदिर बस्सी तहसील मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम भोनियावाला में मीणा समाज सुधार हेतु विशाल महा अधिवेशन का आयोजन हुआ। अधिवेशन में राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में मीणा जाति के लोगों ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से बहुत सारी सामाजिक कुरीतियों तथा भेदभाव पर खुलकर चिंतन मनन होने के बाद नियम बनाए गए।

सर्वसम्मति से हाथ खड़े कर लागू करवाये नियम


महाधिवेशन में नियमों सर्वसम्मति से लागू करने का संकल्प भी लिया गया। नियमों की क्रियान्वित के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटियों को तहसील स्तरीय अध्यक्षों के मार्फत सक्रिय किया जाएगा। भेज के मामले में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में कोई भी व्यक्ति दहेज नहीं लेगा और ना ही डीजे बाजे बजाए जाएंगे।