भारतीय समाज को आईना दिखाने वाली फिल्म “ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ ” जल्द होगी रिलीज, आदिवासी मीना जनजाति के गौरवशाली इतिहास पर आधारित है फिल्म

मीनेश चंद्र मीणा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क


जयपुर। भारत में पहली बार मीणा आदिवासी जनजाति पर आधारित फिल्म “ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ ” उन अनछुए पहलुओं से वाकिफ कराएगी जिन पहलुओं को आज तक सिने जगत में किसी भी फिल्म में नहीं बताया है। वैसे तो जनजाति संस्कृति तथा रीति-रिवाजों के बारे में कुछ फिल्में बताई गई है। परंतु जहां आदिवासी मीणा समाज द्वारा भारतीय समाज को दी गई पहचान को सिने जगत के किसी भी फिल्मकार ने नहीं बताया है।

भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचाने जल्दी आ रही है फिल्म “ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ”


आपको बताते चलें जैसा कि फिल्म का टाइटल “ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ ” के बारे में फिल्म के निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता बादल झरवाल में हैलो सरकार को बताया कि यह फिल्म चार भागों में बनाई गई है। पहले और दूसरे भाग की शूटिंग पूरी कर ली गई है और कुछ ही दिनों में भारत के सिनेमा हॉल्स में जबरदस्त धूम मचाएगी।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता बादल झरवाल ने बताया कि राजस्थान के अनेक इलाकों में 11 वीं शताब्दी से लेकर 18 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध तक आदिवासी मीना जनजाति का लाजवाब शासन रहा था। कर्नल टॉड जैसे इतिहासकारों ने इसका जिक्र अपनी पुस्तकों में किया हुआ है। लेकिन सिने जगत के किसी भी फिल्मकार ने आज तक उनका जिक्र नहीं किया, यह बड़ी दुख की बात है।
यह कहना गलत ना होगा कि आदिवासी मीना जनजाति के उस गौरवशाली इतिहास को बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार एक हिन्दी फिल्म ” ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ ” के जरिये दिखाने की हिम्मत की है, वह हैं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी लेखक, अभिनेता, गीतकार व निर्देशक बाबू लाल मीना उर्फ़ बादल झरवाल। धन्य है ऐसे शख्स के माता-पिता जिनके ऑगन में इस कला प्रेमी और रचनात्मकता विचारों के धनी ऐसी शक्सियत का जन्म हुआ और जिसने इस महत्वपूर्ण सत्य एवं इतिहास पर आधारित अपनी निजी हैसियत से इस फिल्म का सफलतापूर्वक निर्माण किया है।

“ऑक्सीजन – दी आइकॉनिक ट्रूथ” के निर्माता निर्देशक तथा अभिनेता बाबूलाल मीणा का कहना है कि मेरी फिल्म अवश्य लाएगी ऑस्कर अवॉर्ड


इस फिल्म की अवधि के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2 घण्टे 34 मिनट की है। इस फिल्म के छ: शानदार गीत अपने आप में लाजवाब है। फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले, संवाद और गीत स्वयं बादल ने लिखते हुए इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म को अभिनय की दृष्टि से देखे तो फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में बादल झरवाल ने चार अलग-अलग भूमिकाएं निभाई है। जबकि मुख्य अभिनेत्री के रूप में गुर्जर समाज की विशिष्ट प्रतिभा निष्ठा डागूर ने शानदार अभिनय के साथ इस फिल्म के जरिये बाँलीवुड में एन्ट्री ले रही है। फिल्म के अन्य कलाकारों में बाँलीवुड के जाने-माने हितैश धीन्गरा, धनञ्जय सिंह, पूर्ण मल पारीक (जवान भाई ), सुभाष सेठ, सत्यनारायण टेलर, राखी शुक्ला, चन्द्र कटारिया, गोतम देव, मोहन शर्मा, सन्तोष कंवर, चन्द्र भान सिंह, ओमप्रकाश रछोया, दिलीप सिंह नरूका, उमेश पन्त, राजीव मिश्रा, पवन सिंह राठौर, सिकन्दर चौहान, अनिता मीना व कजोड़ मल मीणा आदि ने अहम भूमिकाएं निभाई है। फिल्म के सहायक कलाकारों के रूप में दीपा चौधरी, पृथ्वी सिंह मन्जू , महेन्द्र सिंह खटाना, कृष्ण राज पटेल, शीश राम दायरा, राकेश कुमार दायरा, बल्ली सैनी, विवान मीना, रामचन्द्र मीणा, नीतू सैनी, निशा सेठ, ओ पी शर्मा, पंकज सैन, धर्मदेव झा, मनीकान्त झा, रणजीत वर्मा, ईश्वर शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, जगदीश प्रसाद मीणा आदि कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। म्यूजिक डी सुशान्त, परमेश्वर लाल व शिखा-मयंक ने दिया है। गीतों को स्वर टी-सीरीज के जाने माने सिंगर राजेश बीसन, यूवी सिंह व शिखा मयंक ने दिये है । कोरियोग्राफर अश्विनी मास्टर जी की रही है। डी ओ पी विकास सक्सेना व बलजीत गोस्वामी रहे हैं। एंटिन्ग प्रवेश सक्सेना, बलजीत व गौरव जैन ने की है जबकि बेक ग्राउन्ड म्यूजिक परमेश्वर लाल व सुमित सोनी ने दिया है। फिल्म के मेकअप पंकज सैन व हितेश शर्मा रहे हैं। जबकि हेयर ड्रैसर ममता अग्रवाल व चेष्ठा रही हैं।
मजे की बात है कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। इस फिल्म को मार्च महीने में रिलीज़ करने की जबरदस्त तैयारियां चल रही है। फिल्म का कन्टेन्ट बहुत अहमियत भरा होने से यह फिल्म बहुत लाजवाब बन चुकी हैं। इसका पहला प्रीमियर भी राष्ट्रपति कल्चरल थिएटर में किया जा रहा हैं। बादल अपनी इस फिल्म से भारत के लिए ऑस्कार अवार्ड लाने की उम्मीद रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here