विनोद शर्मा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
जमवारामगढ़!। उपखण्ड क्षेत्र जमवारामगढ़ की पंचायत समिति आंधी में मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवं टीम सुमन मीणा की ओर से वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा का क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित आरएएस अधिकारी डॉ.हरसहाय मीणा का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं जनजागरण अभियान में आरएएस अधिकारी डाॅ. हर सहाय मीणा एवं पंचायत समिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को राज्य सरकार एंव केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी तरह महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए जाने वाले कार्यों आदि की जानकारी दी गई।
सुमन मीणा ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनावों के दौरान आपके पास वोट मांगने के लिए कई उम्मीदवार आऐगें। लेकिन आपको जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ऐसा उम्मीदवार को मतदान करना है, जो उम्मीदवार आपके क्षेत्र के गाँवों का विकास करवा सके, समय-समय पर आम जनता की समस्याओं का समाधान करा सकें।
इस अवसर पर टीम सुमन मीणा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों की मौजूदगी में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी डा.हर सहाय मीणा व पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा ने आंधी क्षैत्र की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों को माला, शॉल व टोलिया ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।