हैलो सरकार क्राइम रिपोर्टर
बांसवाडा। राजस्थान पुलिस के बांसवाड़ा जिले का पुलिस थाना कोतवाली ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहगीरों से मोबाइल लूटने का काम करता था।
बांसवाड़ा पुलिस को कई दिनों से इस बात की शिकायत आ रही थी कि कुछ बदमाश रास्ते चलते राहगीरों को रोक कर उनके पास से मोबाइल और नगदी तथा कीमती सामान को लूट लेते हैं। बांसवाडा जिले के पुलिस थाना कोतवाली ने टीमें गठित कर मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को डिटेन करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक बांसवाडा पुलिस ने कंट्रोल रुम के नंबर जारी किए। पुलिस थाना कोतवाली के सघन अभियान के तहत पनियाला निवासी कमलेश को रास्ता रोक कर राहगीरों से मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी कमलेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना कोतवाली सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस बात का संदेह कि आरोपी कमलेश किसी बहुत बड़े ग्रुप का सदस्य हो सकता है।
