रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में रविवार को अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व प्रतिभावान प्रतिभाओ का सम्मान किया। कार्यक्रम की संयोजक सुमन मीणा ने बताया कि जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडिंयावाला के द्वारा रविवार को प्रातः 9:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक मालवीय इंडेन गैस गोदाम के पास ग्राम कानडिंयावाला जमवारामगढ़, नायला – बूज रोड पर जमवारामगढ़ उपखंड स्तरीय सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा व ट्रस्ट संरक्षक ड़ाॅ हरसहाय मीणा आर.ए.एस. ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में वृक्षमित्र , पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों एवं संस्थाओं, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खिलाड़ीयों, वर्ष 2022 में आईआईटी, नीट, परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागी, जनवरी 2021 से सितम्बर 2022 तक विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभागी, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 8 वीं में ए ग्रेड,10वीं,12वीं में 75 व 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विधार्थी, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विधार्थीओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान राजस्थान पुलिस सेवा में चयनित पार्वती मीणा पुत्री जगदीश मीणा निवासी ग्राम कानडियावाला डयोडा डुंगर जमवारामगढ़ का भी पूर्व आईएएस अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव केरल सरकार टीकाराम मीणा, आईएएस टिकेंद्र बोहरा, सीआई मांगीलाल मीणा, आर.ए.एस हनुमान सहाय मीणा, के.सी. घुमरिया रिटायर्ड आईआरएस, केसरलाल मीणा आर.ए.एस, नीलम मीणा उप जिला कलेक्टर जोधपुर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।