आर. डी. मीणा
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
कठूमर । मनोबल बढ़ाने के लिए आदिवासी मीणा समाज ने प्रतिभा संपन्न व्यक्तियों का सम्मान करने का निर्णय लिया।
मीणा समाज की मीटिंग अडौली में जनजाति मीणा विकास समिति कठूमर खेड़ली की बैठक अध्यक्ष लक्ष्मण राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण राम मीना ने बताया कि बैठक में मीणा धर्मशाला खेड़ली के उद्घाटन एवं विधानसभा क्षेत्र कठूमर मीना समाज की प्रतिभा सम्मान करने पर चर्चा हुई। सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं, बारहवीं, बीए, एमए में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और वर्ष 2022 में नवीन सरकारी नियुक्ति होने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में राजनीतिक एवं सामाजिक एकता बनाए रखने पर भी आह्वान किया गया। इस बैठक में सरपंच शेरसिंह मीना, धर्मसिंह मीणा महामंत्री, भीम सिंह मीणा, सुखराम बैनाडा, प्रकाश चंद, महावीर कालवाडी, कमल सिंह लाठकी, हरीश चंद्र मीणा, चेतराम लाठकी, जगदीश मीणा अडौली, बालूराम, हरी किशन मीणा, रामकेश मीणा, शिवराम मीणा, कृपाल मीणा, देवी राम, गोपाल मीणा, कालूराम मीणा आदि ने बैठक में भाग लिया। वहीं आगामी बैठक ग्राम जटवाड़ा में 18 दिसंबर रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।