राजस्थान पुलिस का कमाल, ऑनलाईन ठगी की राशि हुई रिकवर

हैलो सरकार क्राइम रिपोर्टर

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की पुलिस थाना नोहर ने साइबर ठगी के शिकार परिवादी को उसकी ठगी हुई राशि वापस दिलाकर साइबर ठगों के मुंह पर जबरदस्त तमाचा मारा है।

गौरतलब है कि दिनांक 13 फरवरी 2022 को प्रार्थी श्री निखलेश नागल पुत्र श्री कृष्ण कुमार, निवासी नोहर ने पुलिस थाना नोहर में हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय दी कि साइबर ठग ने मेरी पत्नी के डेबिट कार्ड से स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बताकर डेबिट कार्ड डिटेल हासिल कर लिया। उसके बाद साइबर ठग ने मेरी पत्नी के मोबाईल पर एक लिंक भेजा। जैसे ही मेरी पत्नी ने लिंक पर क्लिक किया तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट में से 68726 रुपये निकल गये। घटना की जानकारी तुरंत परिवादी की पत्नी ने परिवादी को बताई। परिवादी ने तत्परता बरतते हुए पुलिस थाना नोहर पहुंचकर तुरन्त साइबर क्राइम पोर्टल नम्बर 1930 पर कॉल करवाकर साईबर पोर्टल पर परिवाद दर्ज करवाई गई।



साईबर पोर्टल पर प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देश पर नोहर पुलिस थानाधिकारी उप निरीक्षक हरबंश सिंह के सुपरविजन में पुलिस थाना नोहर के साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल श्री जयसिंह को परिवाद सुपुर्द कर उचित कारवाही के निर्देश दिये गये ।


साईबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल श्री जयसिंह ने अपनी योग्यता और कौशल से उक्त मामले गंभीरता से कार्यवाही करते हुए सबसे पहले साईबर पोर्टल पर प्राप्त शुदा परिवाद के आधार पर परिवादी के खाते से स्थानान्तरित हुई राशि को ट्रेस किया तो पेटीएम पेमेंट बैक व मोबीक्विक में राशि हॉल्ड होना पाई गई। जिस पर कॉन्स्टेबल ने उक्त परिवादी से बैंक डिटेल प्राप्त कर पेटीएम पेमेंट बैक व मोबीक्विक के नोडल ऑफिसर से सम्पर्क कर दिंनाक 15 फरवरी 2023 को 59326 रूपये की राशि रिफण्ड करवाई है। राशि वापस जमा होने पर प्रार्थी ने पुलिस थाना नोहर का आभार जताया। राशि रिकवर करवाने में पुलिस थाना नोहर के कॉन्स्टेबल श्री विजय सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here