HELLO SARKAR News Network
बूंदी : जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के वाजिब कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत दें।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए जिन प्रकरणों में मौका निरीक्षण किया जाना है, वहां निरीक्षण किया जावे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई त्रिस्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का अधिकारी गंभीर होकर निस्तारण करें। समस्या प्राप्त होने पर उसका निर्धारित समय में ही समाधान हो। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लक्ष्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) एयू खान, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।