रविप्रकाश जोरवाल
हैलो सरकार ब्यूरो चीफ
जयपुर। ज्यों-ज्यों राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जाएंगे, त्यों-त्यों विधायक पद के दावेदार अपनी-अपनी जीत पक्की करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाएंगे।

आपको बता दें कि हैलो सरकार मीडिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं रूबरू होकर पिछले दिनों सर्वे किया था। सर्वे के आधार पर मतदाताओं का रुझान वर्तमान विधायक के बजाय राजकुमार शर्मा का पलड़ा भारी नजर आया। मतदाताओं ने हैलो सरकार मीडिया को बताया कि पिछले काफी समय से राजकुमार शर्मा, चाहे वृक्षारोपण कार्यक्रम हो अथवा जनजागृति का कार्यक्रम हो अथवा सामाजिक सरोकार से संबंधित कोई भी गतिविधि हो, उन सब गतिविधियों में लगातार जनसंपर्क करने के कारण राजकुमार शर्मा आमेर विधानसभा क्षेत्र की जनता के चहेते बन गए।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में 15 अगस्त के राष्ट्रीय उत्सव के अवसर पर राजकुमार शर्मा द्वारा तिरंगा झंडा वितरण से लेकर हर घर तिरंगा झंडे का वितरण कार्यक्रम लोगों को बहुत अच्छा लगा। हैलो सरकार मीडिया द्वारा कराए गये सर्वे के दौरान मतदाताओं की सार्वजनिक समस्याओं की बात मुखर होकर सामने आई। उन जन समस्याओं के बारे में आमेर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांव वाइज सिलसिलेवार ब्यौरा हैलो सरकार मीडिया के पास मौजूद है।
अब देखना होगा कि क्या आमेर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक के पद पर विजय हासिल करने के लिए राजकुमार शर्मा मतदाताओं का विश्वास लगातार बनाए रखेगा या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, ताजा सर्वे के अनुसार मतदाताओं का विश्वास जीतने में राजकुमार शर्मा सबसे आगे चल रहे हैं।