गिर्राज मांडिया
हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
आमेर : जयपुर जिले के तहसील आमेर के ग्राम पंचायत ढंड में हैलो सरकार पत्रकार द्वारा रक्तदान का शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर महा पुण्य का काम किया। बड़ी संख्या में लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाने पर हैलो सरकार पत्रकार गिर्राज मांडिया प्रशंसा हो रही है।
गौरतलब है कि ग्राम ढंड के रामू काका तथा हैलो सरकार पत्रकार गिर्राज मीणा ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने रक्तदान को महा पुण्य का काम बताते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से रक्तदान करने के लिए आगे आए। हैलो सरकार पत्रकार ने जीवनधारा ब्लड बैंक से संपर्क किया और रक्तदान का शिविर लगाने का आयोजन किया।
हैलो सरकार संवाददाता गिर्राज मीणा ने बताया कि 215 यूनिट ब्लड लोगों ने स्वैच्छिक रूप से ब्लड दान किया। दान में किया गया ब्लड कई लोगों को जीवन दान देगा।







