हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
बूंदी : बूंदी जिले के सभी 11 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय में 10 जरूरतमंद छात्राओं को कुल 1 लाख 82 हजार की छात्रवृत्ति रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर को छात्रवृति की राशि का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव अशोक विजय, वाइस चेयरमैन राजेंद्र रांवका, रेखा शर्मा, कोषाध्यक्ष धुव्र व्यास, त्रिलोक चंद जैन, पुरुषोत्तम पारीक, इदरीश बोहरा, के.सी. वर्मा तथा महारानी स्कूल की प्रधानाचार्य कनक शर्मा मौजूद रही।