चन्द्र प्रकाश मीणा
हैलो सरकार निजी संवाददाता
बस्सी। बस्सी कस्बे में श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति तहसील बस्सी के तत्वाधान में मंगलवार को 9 जोड़ों का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल शेरसिया ने विवाह सम्मेलन स्थल महात्मा गांधी खेल स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व समीक्षा की। समिति पदाधिकारियों, हलवाई, टेंट-डेकोरेशन वालों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर महासचिव वृद्धि चन्द मौर्य, सलाहकार रमेशचंद दुलारिया, मीडिया प्रभारी रामकिशोर खोलिया, लेखराज सिंघाडिया, सहकोषाध्यक्ष रमेशचंद लबानिया, बनवारीलाल गांगडोलिया, सहित हलवाई, टेंट व डेकोरेशन वाले मौजूद रहे।