हैलो सरकार सर्वे टीम
सरकार से किसान कर रहे मुआवजे की मांग
बस्सी। कस्बा समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया। वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। किसानों के खेत में खड़ी फसलें गलने लगी है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामसर पलावाला के स्थानीय किसान रामसहाय कालवाणिया ने बताया कि पिछले 5 या 6 दिन से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से हमारी बाजरे की फसल सहित अन्य फसलें पानी में डूब गई जिससे फसल का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है आप तो बाजरे खाने सहित मवेशियों के लिए कड़वी की व्यवस्था भी नहीं बची है जिसके चलते बड़ी समस्या का सामना उठाना पड़ेगा व ग्राम अचलपुरा निवासी उर्मिला देवी चोपड़ा ने बताया कि फसलें पकी हुई खेतों में खड़ी है। धूप निकलने से फसलें पक रही थी। पांच व चार दिन से बारिश होने से पकी हुई फसलों में पानी जाने से कीड़े पड़ने लग गए हैं। धूप से फसलें पकने लगी थी।


कटाई का काम जारी था। इसके साथ ही खेतों में पानी भर जाने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को काटने में भी परेशानी हो रही है। मजदूर खेतों में आ जाते हैं, लेकिन बारिश की वजह से फसलें कट नहीं पाती है। मजदूरों को तो भुगतान करना पड़ता है। इससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इसी के साथ मूंगफली की फसल तो खेतों में पड़ी दोबारा उगने लगी है। किसान तो भगवान से बारिश रोकने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिससे उनकी मेहनत पर पानी नहीं फिरे। किसान बद्री नारायण शर्मा ने बताया कि सरकार उनकी खराब फसलों के लिए मुआवजा दे तो उन्हें राहत मिल सकती है। साथ ही साथ कृषि विभाग के मुरारी लाल मीणा सहायक कृषि अधिकारी बस्सी ने बताया कि किसानो को जानकारी देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कटाई की हुई फसलें खराब हो रही है। फसल खराबे का दावा दर्ज करा ने के लिए जो किसान भाई फसल बीमा करवा रखे हैं या बैंक से KCC उठा रखे हैं वह किसान भाई टोल फ्री नंबर 18001024088 पर दावा दर्ज 72 घंटे के भीतर-भीतर करावा सकते है।
दावा दर्ज कराने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक है।
दावा दर्ज कराते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है
1. जिस बैंक से आप KCC उठा रखे हैं, उस बैंक के अकाउंट-नंबर और बैंक का नाम।
2. जिस खेत में फसल खराब हो रखा है उस खेत का खसरा-नंबर आपके पास होना जरूरी है।